गोपालगंज में करंट से आॅकेस्ट्रा की एक नर्तकी समेत पांच लोगों की मौत
गोपालगंज. जिले के भोरे थाने के कल्याणपुर टोला रावारक्ता गांव में सोमवार को करंट से ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं एक नर्तकी समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया। मृतकों में भोरे थाने के ही कल्याणपुर गांव के रामायण यादव का 30 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र यादव उर्फ जीतन व सुशील पाल का 23 वर्षीय पुत्र रवि कुमार पाल शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। सूचना मिलने पर भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार को पीड़िया के त्योहार के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष में भी कल्याणपुर में जुलूस निकाला गया था। जुलूस में शामिल लोग ऑकेस्ट्रा के साथ कल्याणपुर गांव से होकर अकटहां पोखरे पर लगे मेले में जा रहे थे। जैसे ही लोग कल्याणपुर गांव के रावारक्ता टोला के पास पहुंचे कि इस दौरान बिजली तार की चपेट में ऑर्केस्ट्रा की ट्रैक्टर ट्रॉली आ गई। इससे ट्रैक्टर पर सवार एक नर्तकी समेत पांच लोगों की मौत पलभर में ही हो गई। ट्रैक्टर पर सवार एक नर्तकी समेत अन्य चार लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को भोरे रेफरल अस्पताल से डॉक्टरों ने इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर भोरे, कटेया, फुलवरिया, मीरगंज व श्रीपुर ओपी थाने की पुलिस पहुंची। वहीं, हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed