म्यूजिक सिखाने के बहाने आबरू लुटना चाहता था बिहार का कलियुगी गुरु, लड़की रोयी तो पब्लिक ने कालिख से नहलाया

मनोज कुमार झा
सहरसा.बिहार के सहरसा में एक टीचर 8 वीं में पढ़ने वाली छात्रा को म्यूजिक सिखाने के बहाने स्कूल के एक रूम में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। डर के मारे छात्रा चिल्लाने लगी, जिसे सुन गांव के लोग जुट गए और टीचर को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद उग्र लोगों ने टीचर की पिटाई कर दी। घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव स्थित सेवा आश्रम कन्या मध्य विद्यालय में गुरुवार को घटी। गांव के लोगों ने टीचर मो. लुकमान को अपने ही स्कूल की 8वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने टीचर को पहले जमकर पीटा फिर उसके शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस आई तब जाकर टीचर की जान बची। टीचर को उग्र लोगों के चंगुल से निकालने में पुलिस को काफी परेशानी आई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को अपने कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मो. लुकमान पिछले कुछ दिनों से 8वीं क्लास की छात्रा को म्यूजिक सिखाने के बहाने उसे बहलाने फुसलाने की कोशिश कर रहा था। गुरुवार को लुकमान छात्रा को साथ लेकर स्कूल के एक कमरे में पहुंचा और छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा। डर के मारे छात्रा रोने लगी, जिसे सुन गांव के लोग जुट गए। उग्र लोगों ने रोती बिलखती छात्रा को बचाया और आरोपी टीचर को पीटने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर के चेहरे पर कालिख पोता और शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क दिया।गांव के लोग टीचर को जलाते इससे पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने टीचर को अपने कब्जे में ले लिया।
टीचर ने कहा- मुझे फंसाया गया
आरोपी टीचर का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसा गया है। बिहरा थाना के दारोगा मिथिलेश कुमार ने कहा कि पीड़ित छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। टीचर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
स्रोत साभार.भास्कर डॉट कॉम
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed