गोपालगंज : धान काटने से मना करने देवर-भौजाई को बेल्ट से मार-मार कर किया बेहाल

बिहार कथा कुचायकोट. गोपागलंज के कुचायकोट थाने के नारायणपुर गांव में धान की फसल काटने से मना करने पर दलित देवर-भाभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। यह एरिया विधायक अमरेंद्र पांडे के विधानसभा क्षेत्र में आता है. जख्मी सरस्वती देवी व उसके देवर रमेश मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी सरस्वती देवी का बयान सदर अस्प्ताल में तैनात दारोगा राम प्रवेश राय ने दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके गांव के कुछ दबंग लोग धान की फसल काटने को कहे थे। तबीयत खराब होने के कारण इनकार करने पर घर पर पहुंचकर बेल्ट से मारपीट की गई। वहीं थावे थाने के अमैठी खुर्द गांव की राधिका देवी व किशोर बिंद को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया। चाकूबाजी में जख्मी दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी राधिका देवी ने बताया कि पड़ोस के खेत में लकड़ी रखने का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed