हाय रे बिहार ! जिंदा लोगों के सामने ही कर दिया मुर्दे का पोस्टमार्टम

राजेश कुमार
बिहार कथा. जमुई : बिहार के जमुई जिले से डाक्टरों की लापरवाही की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पोस्टमार्टम किया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा का हवाला देकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही पोस्टमार्टम कर डाला. अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन को कटघरे में लेते हुए इसे सुरक्षा में कमी का हवाला देते हुए उठाया गया कदम बताया है. ज्ञात हो कि जमुई में करोडों की लागत से सारी सुविधाओं से लैस पोस्टमार्टम हाउस बनवाया गया है. जमुई के सीएस डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने हालांकि इसे डाक्टर द्वारा उठाया गया एक गलत कदम बताया है, वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने इसे सुरक्षा का हवाला देकर उठाया गया कदम बताया है. दरअसल रविवार को जमुई सदर अस्पताल के डॉ. धीरेन्द्र ने सारे नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की उपस्थिती में एक शव का पोस्टमार्टम कर डाला. बताया जाता है सदर थानाक्षेत्र के अम्बा गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था.सदर अस्पताल में डाक्टरों ने जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया था. कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक का पोस्टमार्टम वहां से पोस्मार्टम हाउस ले जाकर किया जाना था. पर शहर की स्थित सामान्य रहने के बावजूद डॉक्टर धीरेन्द्र ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही पोस्टमार्टम कर डाला. पूछने पर इसे शहर के अशांत होने का कारण बताया ।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com