सिवान : बडे भाई एड्स तो छोटे भाई ने भाभी से किया मुंहकाला, शादी का झांसा देकर बोलेरो भी हडपा
बिहार कथा. सिवान.विधवा भाभी को शादी का झांसा देकर देवर ने करीब एक वर्ष तक उसका यौन शोषण किया। आजिज आकर उसने देवर सहित उसके इस कुकृत्य को समर्थन देने वाले सास, ससुर सहित ससुराल पक्ष के सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मामला बिहार के सिवान जिले के आदर थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव का है। पीडि़ता ने कहा है कि उसकी शादी 22 नवंबर 2010 को आसांव थाना के अर्कपुर गांव निवासी अनूप कुमार सिंह के साथ हुई थी। शादी में एक बोलेरो, नकद एवं अन्य सामान मिलाकर कुल 10 लाख रुपये दिए गए थे। ससुराल जाने पर पता चला कि पति की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। इलाज कराने के लिए बार-बार पटना ले जाया जाता था। बीमारी के बारे में पूछने पर पति सहित सभी लोग बिगड़ जाते थे। एक दिन खुद उनके साथ पटना गई तो वहां के डॉक्टर ने पति को एड्स से ग्रसित बताते हुए सावधान रहने की सलाह दी। वर्ष 2014 में 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। इसके बाद ससुर एवं सास ने मुझे झांसा दिया कि तुम्हारी शादी तुम्हारे छोटे देवर से हमलोग दो- तीन महीने बाद करा देंगे। शादी की बात सुनकर छोटे देवर अमृत कुमार ने करीब एक साल तक अंतरंग संबंध बनाए। बहला-फुसलाकर बोलेरो और एलआइसी की पॉलिसी को भी अपने नाम करा लिया। जब मैंने शादी करने की बात कही तो मुझसे दहेज की और मांग करने लगे। मना किया तो ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकालकर भगा दिया। गांव के लोगों ने कई बार पंचायत भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ। पीडि़ता ने ससुर अजय कुमार सिंह, सास फूलकुमारी देवी, मंझले देवर अमित कुमार सिंह, छोटे देवर अमृत कुमार सिंह को आरोपित किया है। इस सबंध में आसांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed