सिवान : अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथि में संशोधन से शिक्षकों में खुशी
सिवान-: छठ पर्व के बाद दिनांक 30 अक्टूबर से दिनांक 6 नवंबर तक सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर प्रारंभिक विद्यालयों में कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा। इसकी जानकारी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा राज्य के सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्गत पत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ। राज्य के सभी शिक्षक संघों की मांग पर दीपावली, चित्रगुप्त पूजा एवं छठ पूजा को देखते हुए तिथि में परिवर्तन किया गया हैं।
गौरतलब है पहले 13 से 23 की अवधि में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, मूल्यांकन पंजी संधारण, प्रतिवेदन तैयार करना एवं प्रगति प्रपत्र वितरण का कार्य पूरा करने का निर्देश प्राप्त था। इस पत्र के माध्यम से 8 नवंबर को राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आहूत कर बच्चों के प्रगति की जानकारी दी जाएगी एवं कमजोर बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के लिए रणनीति निर्धारित की जाएगी।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि इससे शिक्षक वर्ग में काफी खुशी हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed