गोपालगंज : अश्लील गीत बजाने पर हुआ बवाल
* दो पक्षो मे चले लाठी-डंडे
* चार लोग बुरी तरह से घायल
* बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर
गोपालगंज :— जिले में दिनदहाड़े गोलीबारी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अपराध का नया मामला सामने आ गया । अश्लील गीतों को बजाने को लेकर हिंसक संघर्ष में चार लोगों के जख्मी होगए है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गयी । मामले की छानबीन की जा रही है । वहीं घायलों को गोरखपुर अस्पताल भेजा गया है । बताया जाता है कि नगर थाना के तिलगंड़ में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब दो गुट आपस में भिड़ गये । यह मामला अश्लील गीतों को बजाने को लेकर हुआ । शनिवार की शाम में महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान कुछ युवक अश्लील गीत बजा रहे थे । इसका एक पक्ष ने विरोध किया । नहीं मानने के बाद बात बढ़ गयी और विवाद का रूप ले लिया । बाद में दोनों पक्षों को समझाया गया जिससे मामला थोड़ी देर के लिए शांत होगया.लेकिन सूत्रों की मानें तो इस विवाद की चिंगारी पूरी रात सुलगती रही और फिर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर पर जाकर हमला कर दिया । देखते ही देखते मारपीट हिंसक हो गयी । इसमें दोनों पक्षों की ओर से अजीत पाठक (40), संजय पाठक (42), राजा शर्मा (19) व मुन्ना शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया । बाद में दो की स्थिति काफी गंभीर थी । दोनों को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया है । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार एवं नगर थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये । पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है । वहीं घायलों के बयान पर नागेन्द्र यादव, रामबली यादव, अभिमन्यु यादव, राधेश्याम यादव, ललन भगत सहित कुल 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed