सीवान : अपराधियों ने युवक को मारी गोली
*बाइक भी लुट ले गये अपराधी
घटना के विरोध में सड़क जाम
मैरवा(सिवान):—–जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है,अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है ,पुलिस मूकदर्शक बनी है । इसी कड़ी में मंगलवार के पूर्वाह्न लगभग 10 बजे बेलगाम अपराधियों ने मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर ओवर ब्रिज के समीप एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दी व बाइक लुट कर फरार हो गये। इस घटना के बाद समूचे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।मिली सुचना के मुताबिक मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली निवासी बाबूलाल पंडित का 20 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार अपनी बाइक से अपने घर से सिवान की तरफ आ रहा था।वह जैसे ही ब्रिज के समीप पहुंचा की अपराधियों ने उसको रोक कर पहले मारपीट की फिर गोली मारकर गम्भीररूप से घायल कर के बाइक लेकर फरार हो गये।घटना की सुचना मिलते ही काफी लोग मौके पर पहुँच गये व घटना की सुचना पॉलिस को दी ,सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल को ईलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया ,जहां चिकित्सको ने प्रथम उपचार के बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया। उधर, घटना की सुचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये व गुस्से में आकर मैरवा ओवर ब्रिज को जाम कर दिया तथा पुलिस व प्रसाशन के खिलाफ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसपर काफी प्रयास के बाद पुलिस ने जाम हटवाया। अपराधियों ने निकेश के बाएं कंधे में तथा कमर में गोली लगी है। डॉक्टर ने बाएं कंधे से गोली निकाल ली ,परंतु कमर में लगी गोली नहीं निकाल पाए, प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने निकेश को पटना रेफर कर दिया। उधर,घायल को ईलाज हेतु जैसे ही सदर अस्पताल में लाया गया ,यहां भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,परिजनों ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर वह मौजूद नहीं थे ,इसलिए वह कुछ कह नहीं कह सकते। पीड़ित से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में उन्हें भी कुछ पता नही है कि कौन लोग थे।पुलिस मामले की जाँच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।घटना के बाद लोगों में भय व दहशत ब्याप्त है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed