सीवान। : सीवान के पचरुखी में रेल लाइन के किनारे अज्ञात किशोर का शव मिलने से सनसनी
सीवान के पचरुखी स्थित सीवान-छपरा रेलखंड के फाटक संख्या 84 के पास शुक्रवार को एक अज्ञात किशोर का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. प्रथम दृष्टया ऐसी संभावना जताई जा रही है कि किशोर रेलवे लाइन पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. वहीं दूसरी ओर यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि किशोर की हत्या कर शव को रेल लाइन के किनारे फेंक दिया गया हो.
बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी गाँव के कुछ लोग शुक्रवार की सुबह शौच करने के लिए रेल लाइन की तरफ गये थे. जहाँ उन्होंने फाटक संख्या 84 के समीप रेल लाइन किनारे एक 15 वर्षीय अज्ञात किशोर के शव को पड़े हुए देखा. मृत किशोर के शरीर पर केवल एक हाफ पैंट है और उसके शरीर पर ज्यादा जख्म या घाव के निशान नजर नहीं आ रहें है. जिससे कई तरह की अटकले लगायी जा रही है. कुछ लोग उसकी मृत्यु के पीछे जहाँ ट्रेन की चपेट में आने की बात कह रहे हैं वहीं कुछ लोगो का अनुमान है कि उसकी हत्या कर अपराधियों द्वारा साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को रेल ट्रैक के पास फेंक दिया गया है.
वहीं ग्रामीणों ने इसकी सुचना पचरुखी थाना पुलिस और जीआरपी दोनों को दी. लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी घटना स्थल नहीं पहुंचा था. अलबत्ता अज्ञात किशोर के शव की बात सुन उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed