नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड पर तीसरी बार ठप हुआ रेल परिचालन

पश्चिमी चंपारणण्। नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड पर लगातार बारिश के कारण गुरुवार की मध्य रात्रि से तीसरी बार रेल परिचालन ठप कर दिया गया। इस कारण सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर में और डाउन जननायक एक्सप्रेस हरिनगर में कई घंटे से खड़ी है। इस बाबत आईओडब्ल्यू सुरेन्द्र प्रसाद ने एक प्रतिवेदन (मेमो) नरकटियागंज के स्टेशन अधीक्षक को दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बारिश के कारण इस रेलखंड से परिचालन होने में परेशानी है। बारिश समाप्त हो जाने के बाद ट्रैक का जायजा लिया जाएगा ।उसके बाद फिर परिचालन बहाल किया जाएगा। गौरतलब हो कि नरकटियागंज से चमुआ के पास बार-बार ट्रैक का धंसना रेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। एक सप्ताह पूर्व भी 14 सितंबर को रेल ट्रैक धंसने से माल ट्रेन बेपटरी हुई थी। इसके बाद दो दिनों तक परिचालन ठप हुआ था।
बाढ़ के कारण पूरे एक माह तक नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा था, जिसे काफी मशक्कत के बाद रेल परिचालन प्रारंभ किया गया था। बार-बार रेल परिचालन बाधित होने से जहां रेलवे को भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है वहीं इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि प्रलयंकारी बाढ़ के कारण 13 अगस्त से इस रेलखंड में रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था। बाढ़ में क्षतिग्रस्त टैक की मरम्मत के बाद 12 सितंबर को इस रेलखंड पर फिर परिचालन प्रारंभ किया गया लेकिन दो दिन बाद 14 सितंबर को रेल ट्रैक धंसने से माल ट्रेन बेपटरी हुई थी, जिससे दूसरी बार दो दिनों तक परिचालन ठप हुआ था। अब तीसरी बार लगातार बारिश के कारण परिचालन ठप हुआ है।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com