गोपालगंज : शैक्षणिक संस्थानों पर दलालो का कब्जा
* एडमिशन के नाम पे धांधली
* माँ सरस्वती को कर रहे कलंकित
* विभाग मौन , छात्रों के साथ छलावा
गोपालगंज :—- जिले मुख्यालय से लेकर प्रखंड के हर स्कूल के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजो मे एडमिशन के नाम पे धांधली हो रही है । यहा तक कि सरकार बोलती है कि छात्राओ का निःशुल्क एडमिशन होगा । लेकिन देखने को कुछ और ही मिलता है । छात्र व छात्राओ को एडमिशन के नाम पर इधर उधर घुमाया जाता है । स्कूल काॅलेजो के शिक्षको का कहना है कि यह सब यूनिवर्सिटी का काम है । हमारे यहा सिर्फ बच्चो को पढ़ाना ही हमारा काम है । छात्र छात्राओ को स्कूल-कॉलेज मे जाने पे कहा जाता है कि आप का परसेंटेज बहुत कम है । आप का एडमिशन नही हो सकता है । इस वजह से बहुत सारे छात्र और छात्राओ का कहना है कि अब तो आँनलाईन एडमिशन मे भी धांधली खुब जोर शोर से हो रही है । ऑनलाइन के नाम पे 250 से लेकर 300 रूपये लिये जा रहे है । यहा तक कि स्कूल-कॉलेज मे दलालो के द्वारा एडमिशन के कार्य जोर शोर से हो रहे है । दलालो के द्वारा एडमिशन के नाम पर 3000 से लेकर 5000 रूपये तक लिया जा रहा है । इस को लेकर कुछ दिन पहले ही छात्रो ने गोपेश्वर कॉलेज मे जम कर तोड़ फोर किये थे । उसके बाद हथुआ थाना के पुलिस ने गोपेश्वर कॉलेज मे जाकर मोर्चा सम्हाल । अब तो स्थिति समान्य है लेकिन छात्रो का आज भी एडमिशन नही होने के वजह से सभी बच्चो में आक्रोश है । स्कूल-कॉलेजो मे अगर ऐसे ही धांधली चलती रही तो छात्र छात्रा का भविष्य का क्या होगा । ये मामला जिले के लगभग अधिकांश स्कूल काॅलेजो कि है । जिले के मीरगंज नगर मे स्थित इस्लामिया स्कूल मे भी एडमिशन के नाम पर खुब जोर शोर से धांधली हो रही है । यहा पे भी कुछ दलालो के द्वारा एडमिशन के नाम पर धांधली हो रही है । इस के वजह से छात्र और छात्राएं बहुत परेशान है । जब हमारे टीम कुछ छात्रो से बात किया तब उन्होने बताया कि हमे हर दिन बुलाया जाता है । लेकिन हम जब स्कूल व काॅलेज मे आते है तब शिक्षक से पूछने पर वह कहते है कि शीट खाली नही है । सरकार दावे पे दावे तो करती है पर उसका असर जमीनी अस्तर पर नही दिख रहा है1
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed