गोपालगंज : मीरगंज शहर के सड़क पर ही होते है वाहन पार्किंग
मीरगंज (गोपालगंज) :– जिले के मीरगंज शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें अब मीना बाजार में तब्दील हो गई है। मीरगंज शहर के सभी मुख्य मार्ग पर एक तरफ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है तो दूसरी ओर सड़क पर ही वाहन खड़ी करने आजादी मिली हुई है। जिससे आए दिन शहर के सभी मुख्य सड़कों पर जाम लगना नियति बन गई है। ऐसा तब है जबकि जिला प्रशासन तथा नगर परिषद ने पूर्व में कई बार सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया। जिससे अब शहर की सभी मुख्य सड़कें मंडी बन गयी हैं और सड़कों पर ही वाहन खड़ी करने की छूट मिल गई है। शहर के हरखौली ढाला , जयप्रकाश चौक, मरछिया चौक, चिकटोली , हथुआ रोड़, कचहरी रोड मे प्रतिदिन सड़क को घेर कर वाहन खड़ी की जा रही हैं। जिससे इन सड़कों में जाम लगना हर दिन की समस्या बन गई है। हालांकि इधर नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है। सड़क किनारे से ठेला गुमटी को भी हटाया जा रहा है। लेकिन सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों के प्रति अब भी प्रशासन उदासीन बना हुआ है। यहीं कारण है कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन कम और मुख्य सड़क पर अधिक वाहन खड़े होते हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed