गोपालगंज : बहुजन होने की कीमत चुका रहे हैं सांसद जनकराम: फोन पर दी जा रही है गाली

बिहार कथा न्यूज नेटवकण् गोपालगंज. भाजपा सांसद जनक राम ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर कोई लगातार फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, साथ ही किसी ने उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर उस पर भी अभद्र टिप्पणी की है और गाली-गलौच के साथ ही धमकी भी दी है। यह सिलसिला पिछले कुछ महीने से जारी है. सांसद जनक राम ने कहा कि जब गाली गलौच की सीमा बर्दास्त से बाहर हो गई तो उन्होंने प्रशासन से शिकायत की है. प्रशासन शिकायत के बाद आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी जुटा रहा है. ज्ञात हो कि सोशल मीडिया से जुडे कई लोग हैं, जो जिले के दूसरे जन प्रतिनिधियों को लेकर किसी तरह की टिका टिप्पणी करने के बजाय उनकी वाहवाही में लगे रहते हैं, वही लोग दलित समाज के सांसद से गाली गलौच कर करते हैं. इस संबंध में जिला भाजपा अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, यदि ऐसा है तो यह बहुत की ​निंदनीय है. पुलिस को इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफतार कर कडी कार्रवाई करनी चाहिए.
बिहार कथा से बातचीत में संसद जनकराम ने कहा कि उनके मोबाइल फोन पर पिछले कुछ महीने से किसी अज्ञात नंबर से फोन आता है और कॉल करने वाला जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्र बातें करता है और साथ ही धमकी भी देता है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना डीएम व एसपी को दे दी है। हालांकि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। उनका कहना है कि जबसे मैं सांसद बना हूं तब से कुछ लोगों को यह बात बर्दाश्त नहीं हो रही है कि निम्न जाति वाले को क्यों इतनी इज्जत मिल रही है? क्यों इसके काम की प्रशंसा हो रही है? इस वजह से लोग परेशान हैं और मुझे इस तरह प्रताड़ित करने के हथकंडे अपना रहे हैं।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com