गोपालगंज : नवरात्र में फलों व फलाहारी सामानों के बढ़े भाव
* सूखा नारियल 150 रुपया किलो
गोपालगंज :— शारदीय नवरात्र शुरु होने के साथ ही फलों से लेकर फलाहारी सामानों के दाम चढ़ गए हैं। जिससे नवरात्र में व्रत रहने रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है। नवरात्र आगे बढ़ने के साथ ही फल से लेकर फलाहारी सामानों की कीमत और चढ़ने की भी संभावना साफ दिखने लगी है। नवरात्र के पहले ही दिन सूखा नारियल गोला 150 रुपया पहुंच गया। व्रत के दौरान खाए जाने वाले सिंघाडा से लेकर मूंगफली के दाम भी बढ़ गए हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति फलों की भी है। अच्छा सेव 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है तो संतरा भी 50 से 60 रुपया प्रति किलो बिक रहा है। फल के दुकानदार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नवरात्र में फलों कि मांग बढ़ने से फलों की कीमत और बढ़ने की संभावना है।
* फलहार सामग्री की कीमत :–
* सिंघाडा सूखा 120 से बढ़ कर 140 रुपये किलो।
* तिन्नी चावल 130 रुपये प्रति किलो।
* नारियल गोला 140 से बढ़कर 150 रुपया प्रति किलो।
* फाफड़ का आटा 120 रुपये से बढ़ कर 150 रुपया प्रति किलो।
* सिंघाड़ा का आटा 150 से बढ़कर 160 रुपये प्रति किलो।
* मूंगफली 90 से बढ़कर 120 रुपया प्रति किलो।
* बकला दाल 60 से बढ़कर 80 रुपया प्रति किलो
* फलों की कीमत :–
* अनार 35 से बढकर 80 रूपये प्रति किलो ।
* केला 20 से बढकर 40 रूपये दर्जन ।
* सेव 60 से बढकर 120 रूपये प्रति किलो ।
* मौसमी 30 से बढकर 50 रूपये प्रति किलो ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed