सिवान : सी.एस.ने किया पीएचसी का निरिक्षण
महाराजगंज(सीवान) – अनुमंडल शहर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व अनुमंण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीवान डाँ शिव चन्द्र झाँ ने मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे किया। सीएस ने वार्ड समेत तमाम बिन्दुओं पर बड़े ही चतुराई के साथ हरेक काम काज कि जानकारी ली।
सभी वार्डो के साफ सफाई के लिए भी निगरानी रखने पर जोर देते हुए कहा कि समुचित साफाई की व्यवस्था रहनी चाहिए, वही वेड पर मरिज को बिना चादर के लेटे हुए देख पीएचसी कर्मचारियों को कड़ी फटकार सुनने को मिली। हमेशा वर्दी में रहने के लिए एएनएम को चेताया गया, वही निरीक्षण के क्रम में ओ.पी.ड़ी मे वेट मशीन नही देख पुछने पर पीएचसी कर्मचारियों ने बताया कि सर है। सीएस डाँ शिव चन्द्र झाँ का कहना था कि जिसकी जहाँ जरूरत हो वह सामान वहा होनी चाहिए।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाँ शिवचन्द्र झाँ के साथ क्षेत्रिय अपर निदेशक (आरएडी) छपरा प्रमंडल के डाँ अरूण कुमार व डिस्ट्रिक प्रोग्रामीन मैनेजर सीवान विश्व मोहन जी मौजूदगी मे अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाँ आर.पी.सिन्हा, डाँ राजेश कुमार, डाँ रविशचन्द्र मौजूद रहे। अंत मे पीएचसी के एएनएम व डाँक्टरो के साथ बैठक कर संयुक्त आवश्यक निर्देश दिए।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed