सिवान : दो घंटे के बारिश से शहर हुआ पानी पानी

सिवान – मंगलवर को हुई महज दो घंटे की बारिश ने शहरी इलाके में जल निकासी की व्यवस्था का पोल खोल दिया। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। बारिश की पानी के कारण सिवान शहर में जलजमाव का नजारा दिखा। इसके अलावा बबुनीया मोर व हॉस्पिटल रोड व स्टेशन रोड व महादेवा रोड सहित कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई।

मंगलवार की सुबह रुक-रुक की हुई करीब दो घंटे की बारिश के बाद पूरे शहरी इलाके में जल निकासी की व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे। हद तो यह कि बारिश के बाद सड़कें तो जलमग्न हुई हीं। कई कार्यालय भी जल जमाव की चपेट में आ गये। शहरी इलाके के कई मोहल्ले के लोगों को भी दो घंटे की बारिश से काफी परेशानी हुई। हद तो यह कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके स्टेशन रोड जल जमाव की चपेट में आ गया। शहर के बस स्टैंड में दो घंटे की बारिश के बाद घुटना तक पानी भर गया। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर के गेट से लेकर अंदर तक जल जमाव का नजारा रहा। व्यवहार न्यायालय परिसर भी जल जमाव से अछूता नहीं रह सका ।

सड़क पर बहने लगी नालियां

मात्र दो घंटे की बारिश के बाद शहर में नालियां सड़क पर बहने लगी। शहर के कई मोहल्ले बारिश के बाद नरक में तब्दील हो गए। पिछले कुछ समय से कचरे का उठाव तथा सफाई नहीं होने के कारण शहर के काली स्थान रोड में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार मेन रोड में भी कई स्थानों पर नालियां सड़क पर बहने लगी। जिसके कारण लोगों को रोड पर भरे पानी से होकर गुजरने को विवश होना पड़ा।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com