सिवान : जलालपुर मठिया गांव में डकैतों ने मचाया तांडव
दरौंदा(सीवान) – जिले में अपराधियो का मनोबल कम होने का नाम नही ले रहा है। पुलिस डाल डाल तो आपराधी पात पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है । स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया गांव में सोमवार की रात भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय गिरी सहित तीन घरों मे भीषण डकैती कर करीब बीस लाख की संम्पति लूटा । इस दौरान चार सदस्यों को पीटकर जख्मी कर दिया । पुलिस की वाहन पहुंचने की आहट से डकैतो ने दझिण की ओर भाग गए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मठिया निवासी सह भाजपा मंडल के पूर्वी अध्यक्ष विजय गिरी के यहाँ सोमवार की रात 11.15 बजे डकैतो ने धावा बोला दिया । अध्यक्ष के चाचा रामायण गिरी घर के सामने बाहर सोये हुए थे । तभी डकैतो ने हथियार के बल पर उठा लिया। डकैतो ने रड से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया और हथियार के बल पर बंधक बना लिया । घर में प्रवेश कर लिया । परिजन चिल्लाना शुरू किया तो भय पैदा करने के लिए सरोज गिरि को रड से मारकर पैर तोड़ दिया । इसी क्रम में लालझरी देवी को भी हमला कर दिया । किसी तरह विजय गिरी ने सडक पर ही गश्त कर रही पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पहुंचे । पुलिस की गाडी को देखकर डकैतो ने घर के दझिण की ओर भाग गये । घर के सभी कमरे में अलमारी, पेटी , अटैची , आदि में रखे गहनों, कीमती कपडे , नगद अस्सी हजार रुपये करीब एक घंटे तक लूटपाट किया । बाद में बबन गिरी के घर में पिछे से घर में घुस गए । यहाँ भी सबसे पहले परिजनों को हथियार के बल पर मारपीट कर भय पैदा कर दिया तथा एक एक कमरे में घुस कर अलमारी ,पेटी, अटैची, पंलग आदि को तोड़ कर जमकर लूटपाट किया। सभी तीनों घर से करीब एक लाख रुपये नगद एवं गहने कपड़े लेकर करीब बीस लाख रुपये मूल्य की संम्पति लूटे । परिजनों का कहना है कि जब पुलिस पहुंची तो उस समय घर से डकैत भाग गए थे। डकैतो ने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उधर घटना कि सुचना में जंगल कि आग की तरह समूचे इलाके में फ़ैल गई। सूचना मिलते ही भाजपा के अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, राजद नेता अनिल चौधरी, मुखिया बबीता देवी, अरुण कुमार सिंह, हैप्पी यादव, आदि सैकड़ो ग्रामीण हाल जानने पहुँच गए ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed