मीरगंज(गोपालगंज) शहर में बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है
मीरगंज (गोपालगंज)
शहर में बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है। अधिकांश लाइट या तो बंद पड़ी है या फिर उससे कम रौशनी निकल रही है। कहीं स्वीच खराब है तो कहीं कनेक्शन का तार टूटा व लटका हुआ है। शहर के हथुआ मोर व जय प्रकाश मोर व थाना मोरे चिक टोली रोड समेत कई स्थानों पर बिजली के खंभों पर लगी लाइट खराब है। नतीजतन लाइट लगे रहने के बाद भी शहर में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। शहर में बिना टाइमर वाली एलईडी लाइट लगाई गई है। इसलिए सभी दिन-रात जलती रहती है। अधिकांश लाइट शहर में दिन में इसलिए जलती रहती है क्योंकि उसका स्वीच ही खराब है। भरना पड़ता है 70 हजार का बिल सिटी लाइटिंग योजना के तहत इन लाइटों को जलाने के लिए बिजली कंपनी प्रतिमाह 20 किलोवाट बिजली सप्लाई फिक्स किया है । इसके लिए नगर पंचायत को 70 हजार रुपए का बिजली बिल भरना पड़ रहा है । ऐसे में खर्च के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । शहरवासी एक सड़क पर दस-दस लाइटें लगी हैं लेकिन रात में महज एक से दो लाइट भी नहीं जलती है । शहर में लगे हाई मास्ट लाइट के तमाम वेपर वर्षों से खराब पड़े हैं। नगर निगम से लेकर बाजार में तक लगी 90 फीसदी लाइटें दिन में भी जल रही हैं । टाइमर वाली लाइट नहीं लगने से बिजली की बेवजह खपत हो रही है ।15 खराब लाइटों की मरम्मत नहीं कराई जाती । शहर की कई लाइटें कई माह से मामूली मरम्मत के अभाव में बेकार हैं । अंधेरे में आने -जाने से परेशानी होती हों । में लाइट नहीं लगाई गई है । नाली नहीं रहने से घरों का पानी सड़क पर बहता है । जल-जमाव के बीच अंधेरे में लोग गिर कर घायल होते हैं ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed