प्रेमिका की शादी में पहुंचा प्रेमी, चलाई गोली, लड़की के बाप को भी पीटा
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. भागलपुर. बिहार के भागलपुर में एक तरफा प्रेम में दिवाना एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी को रोकने के लिए गोलियां चलाई तो पुलिस ने अपने संरक्षण मे लड़की की शादी संपन्न करायी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के बलहा गांव में कल रात शंभु यादव की पुत्री की शादी थी । बारात सहरसा जिले से आई थी । तभी लड़की के प्रेम में दिवाना वरुण यादव को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहां आकर मंडप मे बैठे दूल्हे को हथियार का भय दिखाकर शादी रोकने की धमकी दी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान बारातियों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से बरुण और सहयोगियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी । गोलीबारी के बाद गांव में दहशत फैल गया और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। अपराधियों ने मंडप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और इसका विरोध करने पर लड़की के पिता शंभू यादव की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तब सभी अपराधी फरार हो गये । इसके बाद थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने अपनी देखरेख में शादी करवाई और सुबह मे बारातियों को विदा कराया ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed