पश्चिम चंपारण में भालुओं के हमले में पांच घायल

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
बगहा. बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के गोबरहिया दोन थाना क्षेत्र में कल देर रात भालुओं के हमले में पांच किसान घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेरवा गांव में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों पर देर रात जंगली भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया । भालुओं के हमले में शेरवा दोन गांव के बिरंची काजी, नथई महतो, बंतराज महतो और हरिकेश्वर महतो के अलावा बनकटवा गांव निवासी महंत मुसहर घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया के एमजेके अस्पताल भेज दिया गया है । घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी जिसके बाद विभाग की टीम भालुओं को जंगल में भगाने में जुट गयी है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed