गंगा की तेज धार में बूझ गए दो घरों के ‘चिराग’
गंगा नदी में डूबकर दो किशोर की मौत, दो लापता
बिहार कथा न्यूज नेटकर्क. भागलपुर. बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के निकट गंगा नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी तथा दो अन्य लापता हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाबूपुर गांव के रहने वाले चार किशोर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में चले गये। इस दुर्घटना में अभिषेक कुमार (17) और सुमित कुमार (16) की डूबकर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य पानी की तेज धार की चपेट में आकर लापता हो गये। सूत्रों ने बताया कि लापता युवकों की तलाशी के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। मौके पर पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी चिकित्सक दल के साथ कैंप कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने बाबूपुर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 80 को जाम कर दिया है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed