शिवलिंग हटाने के विवाद में बाबूबरही के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. मधुबनी. बिहार के मधुबनी जिले में शिवलिंग हटाये जाने को लेकर हुए विवाद के मामले में आज पुलिस अधीक्षक ने बाबूबरही के थानाध्यक्ष पंकज आनंद को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने यहां बताया कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव में परसो देर रात हुयी हिंसा और पथराव तथा पुलिस की जीपें जलाये जाने के मामले में थानाध्यक्ष पंकज आनंद की लापरवाही सामने आयी है । इसी को लेकर तत्काल प्रभाव से उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मधवापुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार को बाबूबरही का प्रभाव सौंपा गया है। गौरतलब है कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव में 28 जून की रात्रि शिवलिंग हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये तथा तथा ग्रामीण भोला साह की मौत हो गयी थी । इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की दो जीप के अलावा एक जेसीबी मशीन तथा कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed