बिहार के प्यार के तालिबानी सजा, पहले पेड से बांध कर पीटा, फिर डीजे पर नचा नचा कर मारा
मुजफ्फरपुर। जिले के कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने गांव की ही एक महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। उसके बाद लोगों ने दोनों को ग्रामीणों के सामने लाया। फिर दोनों को पेड़ से बांधकर पिटाई की। उसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी को डीजे पर डांस करवाया। प्रेमिका दो बच्चों की मां है। दरअसल, ये घटना बुधवार रात की है। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाया है। पकड़े जाने के बाद ग्रामीण घटों प्रेमी जोड़े की पिटाई करते रहे हैं। युवक के साथ पकड़ी गई महिला गांव की ही बहू है। हालांकि इस मामले में किसी ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पति जब बाहर चला जाता तो महिला अपने प्रेमी को घर बुलाती थी। input with thanks from http://hindi.eenaduindia.com
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed