ताड़ी उतारते तरकुल से गिरा भतीजा, मौत की खबर सुन सदम से बुढ़े चाचा की भी मौत
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
छपरा. बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव में भतीजा के मरने की खबर सुनकर सदमे में चाचा की भी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाफिजपुर गांव निवासी गिरधारी राम (35) पेड़ से ताड़ी उतार रहा था तभी संतुलन खो देने से वह गिर गया। इस दुर्घटना में गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि गिरधारी की मौत की खबर सुनते ही उसका चाचा राम लाल राम (60) को गहरा सदमा लगा और उसकी हृदयगति रूक जाने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. इस घटना से हाफिजपुर गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.
« जबतक नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे बिहार का भला नहीं होगा : रामविलास (Previous News)
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed