सारण : विवाह के बाद पुराने यार के संग भाग गई बीवी!

सारण. शादी के एक पखवारा बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई और पति हाथ मलता रह गया। घटना तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव की है। घटना के संबंध में पति सुजीत साह ने तरैया थाने में एफआइआर दर्ज करा दी है। जानकारी के अनुसार सुजीत की शादी तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव की संध्या कुमारी से बीते नौ मई को हुई थी। लेकिन, उसका दिल प्रेमी ललन पंडित में अटका था। मौका पाकर वह बीते 23 मई को उसके साथ फरार हो गई। बताया जाता है कि ललन पंडित और संध्या के बीच शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के दूसरे ही दिन संध्या अपने मायके चली गई थी। बाद में समझा-बुझाकर उसे फिर ससुराल भेजा गया था। परंतु वह पुन: अपने पति, सास, ससुर व ससुरालीजनों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed