मीरगंज में मार्बल व्यापारी, गोपालगंज में जूता दुकानदार और नर्सिग होम के मालिक से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सात अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

गोपालगंज जिले में तीन दिन में तीन लोगों से रंगदारी के लिए फोन करने से हो गई थी व्यापारियों में सनसनी
बिहार कथा संवाददाता
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से पुलिस ने व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने बताया कि जिले के मीरगंज थाना के मार्बल व्यवसायी नैन प्रसाद से अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल फोन से रंगदारी की मांग की थी और नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी तरह जिले के नगर थाना क्षेत्र के जूता व्यवसायी मनोज साह के मोबाईल पर रंगदारी की मांग की गयी थी। रंगदारी नही देने पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था जिससे व्यवसायी गम्भीर रूप से घायल हुआ था। वहीं, एक निजी नर्सिंग होम के मालिक डॉ. महेन्द्र प्रसाद यादव से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता को लेते हुये इन घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मुन्ना साह, रमेश मिश्र, डिम्पल उर्फ कौशल किशोर मिश्र, संजय शुक्ला, सोनू श्रीवास्तव उर्फ मनीष और टुनटुन मिश्रा को गिरफतार किया गया। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी पिस्टल, कुछ कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये। श्री कुमार ने बताया कि जिले के कटेया थाना के पंचदेवरी के लकड़ी व्यवसायी मुमताज अंसारी की पिछले माह गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या में शामिल मुन्ना साह, अप्पु सिंह उर्फ संजीव सिंह को गिरफतार किया गया। पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल, कुछ कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किये हैं। गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में नौ अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed