सिवान : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 12 को
हसनपुरा– प्रखंड मुख्यालय परिसर में आगामी 12 अप्रैल को बीडीओ की अध्यक्षता में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे (प्लस टू) बीसीए, बीएससी ,कंप्यूटर साइंस ,लाइब्रेरी साइंस ,जर्नलिज्म, मास मीडिया, एलएलबी,आदि संस्थाओ में नामांकित अभ्यर्थियों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने को ले निम्न प्रपत्र के साथ शमिल होंगे । अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,मैट्रिक इंटर अंकपत्र ,छात्रवृत्ति निशुल्क शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र ,पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र ,अभिभावक के माता/ पिता का दो फोटो, अभ्यर्थी के अभिवावक का आयकर प्रपत्र आदि सम्बंधित प्रपत्रो के साथ शमिल होंगे। इस आशय की जानकारी बीईओ परमानंद मिश्र ने दी ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed