बिहार में घोड़ा चोर! रात में घोड़ा चुरा कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
ब्रजेश कुमार यादव. सहरसा/पतरघट. गोलमा पुर्वी पंचायत के सहसराम बस्ती से शनिवार के रात घोड़ा चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणो ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया। पकड़ाये चोर कचरा गाँव के सौरबजार थाना क्षेत्र का दीपक कुमार पिता उमेश मुखिया बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार के रात गोलमा पुर्वी पंचायत के सरपंच विष्णु देव यादव कुछ लोगों के साथ गेहूँ देखने बहियार जा रहे थे। इसी क्रम में घोड़ा लेकर जा रहे कुछ व्यक्ति को शंक हुआ तो उसे रोक कर पुछने लगा पुछने पर चोर पकड़े जाने के डर से घोड़ा छोड़ कर भागने लगा जिसे ग्रामीणो ने खदेड़ कर पकड़ कर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
चोर ने खोले कई राज : चोर ने ओपी प्रभारी को बताया की घोड़ा सहसराम निवासी प्रकाश यादव का है जिसे उसी के पड़ोसी नवल यादव ने घोड़ा खोल कर दिया उसके साथ भागने वाला चोर हीरालाल यादव जम्हरा निवासी था। पकड़ाये गये अभियुक्त पर सोनवर्षा राज,सौरबजार,मधेपूरा के भराही थाने में पशु चोरी के कई मामले दर्ज है यह कई बार जेल भी जा चुका हैं । इसने कई और खुलासे किये जिसकी जाँच चल रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed