गोपालगंज : आगलगी में खाक हो गई बिटियां के हाथ पीले करने के सपने

दो लाख की नकदी और शादी का समान जलकर राख
बिहार कथा. गोपालगंज. बिटियां के हाथ पीले करने की तैयारी उस समय धरी की धरी रह गई, जब बारात आ रही घर में अचानक आग लग गई. घटना जिले के माझांगढ़ थाना क्षेत्र के बलुही तुरहा टोला गांव की है. जहां अगलगी की घटना में एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई. इस घटना में बेटी की शादी के लिए रखे गये दो लाख रुपये नकद व अन्य लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. ज्ञात हो कि पीड़ित बिन्देश्वरी साह की बेटी नीतू कुमारी की शादी की तैयारी हो रही थी. बारात दरवाजे पर आ चुकी थी. बारात के लोग व ग्रामीण जयमाला कार्यक्रम में लगे हुए थे. इसी दौरान शॉट सर्किट से उनके झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से फूस का घर धू-धू कर जलने लगा. लोग कुछ अभी समझ पाते तब तक झोपड़ी के साथ-साथ उसमें रखे गये सभी सामान जलकर राख हो गये.
चापाकल के पानी से आग पर काबू
ग्रामीणों द्वारा पास में लगे चापाकल से पानी भरकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसके पूर्व घर के अंदर बक्शे में रखे गये 2 लाख रुपये नकद, आभूषण व शादी के कपड़े आदि जलकर राख हो गये. इस घटना से पीड़ित बिन्देश्वरी साह के सपने चूर हो गये. वहीं पीड़ित माँ और बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.साथ ही पूरे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आम लोगों के द्वारा परिजनों को ढाढ़स बंधाया जा रहा था.






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com