सिवान : यात्री को पीटने वाला टीटी अब भी फरार
- जीआरपी खंगाल रही आपराधिक इतिहास
सिवान – विगत पांच अप्रैल को टिकट जाँच के दौरान अवैध वसूली का विरोध करने पर यात्री को बेरहमी से पीटकर घायल करने वाला सिवान जंक्शन पर तैनात उप मुख्य सहायक टिकट निरीक्षक संजय पांडेय अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।आन्दर थानाक्षेत्र के गायघाट निवासी घायल यात्री रामबाबू पांडेय के बयान पर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।उक्त टिकट निरीक्षक पर बिहार सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से सिवान जंक्शन पर उतरने बाद प्लेटफार्म से बाहर निकलने के दौरान टिकट दिखाने के बावजूद पैसा माँगने का विरोध करने पर टीटीई द्वारा यात्री का कॉलर पकड़कर अपने कार्यालय में ले जाकर लात-घुस्सों से जमकर पीटाई कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया था।
संजय कुमार पाण्डेय के पैतृक गाँव बड़हरिया थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गॉव है. बड़हरिया थानाध्यक्ष व जीआरपी थानाध्यक्ष को पत्र लिख कर संजय पांडेय का आपराधिक इतिहास की मांगा गया था। जहां बड़हरिया में कोई मामला दर्ज नही होने की बात कही गई है वहीं छपरा जीआरपी थाना में संजय पांडेय पर पूर्व में यात्री के साथ मारपीट का मामला दर्ज है।साथ ही इनके पूर्व के कार्य स्थल छपरा,आसनसोल,देवरिया सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों के जीआरपी थाना से सूचना एकत्र की जा रही है अनुसंधान के दौरान कई थानों में दुर्व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है।
« नशाबंदी के बाद नीतीश ने बढ़ाया दहेजबंदी की ओर कदम,कहा- जिस शादियों में लिया जा रहा है दहेज उसमें न हो शरीक (Previous News)
(Next News) सिवान : डीएम ने लिया मूल्यांकन केंद्र का जायजा »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed