सिवान : बिहार चैम्पियन बन लौटी बेटियों का हुआ स्वागत
सिवान मैरवा .बिहार राज्य हैन्डबाल संघ द्वारा शेखपुरा जिला के बरबिघा प्रखन्ड के डिवाईन लाईक पब्लिक स्कूल मे आयोजित चौथी बिहार राज्य एसोसीएशन कप 2016-17 मे सिवान की बेटियों ने लगातार तीसरे वर्ष विजेता खिताब जित कर इतिहास रच दिया .यह प्रतियोगिता 1अप्रिल से 3 अप्रिल 2017 तक आयोजित हुआ जिसमे बिहार की प्रमुख आठ जिलों की महिला टीमो ने भाग लिया .सिवान ने अपने पुल की सभी मैचों को जीत कर सेमिफाई नल मे प्रवेश किया .सेमिफाईनल मे मेजबान शेखपुरा को 12-1 से हराकर फाईनल मे प्रवेश किया .फाईनल मे बेगुसराय की टीम को 14-7 से रौद कर लगातार तीसरे वर्ष विजेता खिताब अपने नाम कर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया .सिवान की गोलकीपर सुमन कुमारी को बेस्ट गोलकीपर का आवार्ड मिला जबकी सिवान की कप्तान रिंकू कुमारी को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर के आवार्ड से सम्मानित किया गया .जिला सचिव श्री संजय पाठक ने बताया की इस टीम को जीत दिलाने मे सभी सदस्यों का योगदान रहा .श्री पाठक ने बताया की टीम आज जैसे हिं विजेता कप लेकर हिमेश्वर खेल मैदान पाहुंची गाँव के पुरुष और माहिलाये अपनी इन बेटियों के सम्मान मे जो कुछ भी उपलब्ध हो सका लेकर दौड़ पडी.इस टीम मे सुमन कुमारी ,धर्मशीला कुमारी ,गायत्री कुमारी ,खुशबू कुमारी ,ममता कुमारी ,चंदा कुमारी ,रागिनी कुमारी ,रिंकू कुमारी ,इन्दू कुमारी ,मनिशा कुमारी ,निशा कुमारी ,राधा कुमारी शामिल थी .जबकि टीम कोच राष्ट्रीय हैंडबाल प्लेयर विवेक कुमार सिंह गये थे.हिमेश्वर खेल मैदान के कार्यालय मे इन खिलाडीयों का स्वागत किया गया .इस अवसर पर बसंत पाठक बलिन्द्र ठाकुर .अरुण पांडे .श्रिकान्त यादव ,राजेश्वर यादव बुला सिंह साहित अनेको ग्रामिण उपस्थित थे.इनके विजेता बनने पर हैन्डबाल के जिलाध्यक्ष श्री ईश्टदेव तिवारी .उपाध्यक्ष काशिनाथ मिश्र,सुनिल दुबे ,प्यारेलाल शर्मा साहित कइ लोगों ने बधाई दी है
« सिवान : 180 बोतल देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार (Previous News)
(Next News) बाबू जगजीवनराम: एक संस्मरण »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed