चार बच्चे वाली बहू के संग शादी कर भागा चाचा ससुर, बच्चे खोज रहे हैं कहां है मां

पूर्णिया. पति वीरेंद्र महतो की फोटो हाथ में लिए ललिता देवी पिछले 10 दिन से घर से बाहर कम ही जा रही है। उसके पति ने ऐसा काम किया है कि शर्म के मारे वह किसी के पास नहीं जाना चाहती। वीरेंद्र ने 18 अप्रैल को अपनी बहू (भतीजे की पत्नी) से मंदिर में शादी कर ली थी। वीरेंद्र शादी कर नई दुल्हन को घर ले आया, लेकिन गांव के लोगों को यह मंजूर न था। पुलिस ने कहा- हम कुछ नहीं कर सकते.- गांव के लोग वीरेंद्र और उसकी नई पत्नी को पकड़कर थाने ले गए, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कुछ करने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि दो लोग मर्जी से शादी कर साथ रहना चाहते हैं तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। थाने से लौटने के बाद से वीरेंद्र परेशान था। वह बिना किसी को कुछ बताए नई पत्नी को लेकर गांव से भाग गया। वीरेंद्र के गांव से गायब हुए दो दिन हो गए हैं। वहीं, उसकी पहली पत्नी और 6 बच्चों को अब दो वक्त की रोटी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर चचेरे ससुर से शादी करने वाली महिला के भी चार बच्चे हैं।  वीरेंद्र के भतीजे (जिसकी पत्नी ने वीरेंद्र से शादी की है) ने कहा कि उसका चाचा गलत नेचर का आदमी है। वह पहले भी कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है। चाचा ने जबसे मेरी पत्नी से शादी की है मैं शर्म के मारे घर से बाहर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हूं। बच्चे मां को खोज रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें क्या जवाब दूं। input with thanks from bhaskar.com






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com