सिवान : अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरित
सिवान- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पांडेय द्वारा अम्बेडकर भवन के परिसर में शनिवार को मैट्रिक-इंटर उतीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरित किया गया।इस दौरान वर्ष 2015-16 में प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण लगभग 300 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत चेक प्रदान किया गया।वहीं कार्यालय सहायक शैलेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम श्रेणी से उतीर्ण-रोल कोड 92001 से 92706,
व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 92084 से 92307 तक के रोल कोड वाले छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरित किया गया।चेक वितरण के दौरान सैकड़ो छात्र छात्राएँ सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे उनके बीच शांतिपूर्ण रुप से चेक का वितरण कर दिया गया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed