श्रीराम जन्मोत्सव को ले निकली भब्य कलश यात्रा
हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव समारोह को ले मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गयी.कलश यात्रा का नेतृत्व बिहार झारखंड के प्रांत प्रचारक जन्मेजय कुमार व महोत्सव समिति के संरक्षक पुरुषोतम दास महाराज ने किया. कलश यात्रा उसरी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बङी बाजार हसनपुरा, प्रखंड मुख्यालय, अरंडा गांव होते हुये अरंडा शिवाला घाट स्थित दहा नदी (बाण गंगा) से जल भरकर यग्य स्थल लाया गया. महोत्सव में देश की सुविख्यात प्रवचनकर्ता मानस मोहिनी संध्या दीदी (ओरछा धाम, चित्रकुट म.प्र) द्वारा कथा-प्रवचन किया जाएगा. कलश यात्रा में मुख्य रुप से पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, युवा भाजपा उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, मंडल अध्यक्ष छोटेलाल साह, विजय सिंह कुशवाहा, मुखिया ओम प्रकाश तिवारी सरपंच निर्मला देवी, मुखिया पायल देवी, हसनपुरा सरपंच प्रतिनिधि मनोज प्रसाद,लक्ष्मीकांत पाठक,वरुण मिश्र सहित स्थानीय थाना प्रशासन व सैकङों गणमान्य लोग उपस्थित थे. आयोजक हिन्दू युवा वाहिनी (सीवान) व संचालक बजरंग दल है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed