माले का पंचायत सम्मेलन सम्पन
आंदर(सिवान)—आंदर प्रखंड के प्रखंड सचिव युगलकिशोर ठाकुर के अध्यक्षता में पंचायत सम्मेलन सम्पन्न हुआ।यह सम्मेलन प्रखंड के भवराजपुर,जमालपुर,बलिया,मानपुर पतेजी में सम्पन्न हुआ। जिसमें कमेटी बनाई गई। इसमें भवराजपुर में चन्द्रिका राम, बलिया में वीरेंद्र यादव,जमालपुर में सायक अली,तथा मानपुर पतेजी में प्रेमचन्द्र राम को सचिव का कार्यभार दिया गया। सभी ने पंचायत में हो रहे लूट के खिलाफ माले का जनआनंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। सम्मेलन समापन भाषण में सचिव ने कहा कि आज जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट एवं भूमि सत्याग्रह के माध्यम से हमारी पार्टी अनुमंडल कार्यालय सिवान में 25 मार्च से लेकर 30 मार्च तक पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed