महिला सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता : सुनील कुमार शर्मा
सिवान/जीरादेई : महादेवा ओपी क्षेत्र में मनचलों व अपराधियों के लिए “सिंघम” के नाम से मसहूर एएसआई सुनील कुमार शर्मा को पुलिस कप्तान सौरव कुमार साह ने जीरादेई थाना का थानाध्यक्ष बनाया है। वर्तमान में वे जिला यातायात प्रभारी के पद पर नियुक्त थे। इस दौरान इन्होंने नासूर बन चुके जाम से जूझ रहे सिवान को अपने बेहतरीन प्रबंधन के बदौलत बखूबी निजात दिलाया।साथ ही दशहरा मेला व मैट्रिक-इंटर परीक्षा के दौरान शहर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान भी यातायात सुचारू रूप से चला। इस दौरान छिटपुट घटना भी नहीं घटी जो कि बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद एक और बड़ी चुनौती मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान भी शहर के विभिन्न केंद्रों पर उमड़ी लाखों परीक्षार्थियों के भीड़ को सँभाल कर जिलेवासियों के साथ प्रशासन की भी वाहवाही मिली। जीरादेई थानाध्यक्ष बनाया जाना उनके कर्तव्यनिष्टता का ईनाम के रूप में देखा जा रहा है। जनादेश से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ अपराधियों को पकड़ कर जेल के सीखचों के पीछे भेजना व मनचलों पर कार्रवाई पहली प्राथमिकता है।साथ ही पब्लिक के साथ उनका फ्रेंडली व्यवहार यथावत जारी रहेगा।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed