आंगनबाड़ियों सेविकाओं का दूसरे दिन भी रहा हड़ताल
हसनपुरा(सीवान)हसनपुरा बाल विकास कार्यालय पर दूसरे दिन भी बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है ।इसमें आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिकाओं को गोवा तेलांगना की भाँति बिहार सरकार द्वारा सात हजार रूपये सेविका एवं चार हजार पांच सौ रुपये सहायिकाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने सहित सोलह सूत्री मांगो को लेकर आगामी 27 से 31 मार्च तक प्रायोजना कार्यालय तक धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र समर्पित किया जायेगा ।
3 से 7 अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मांग कर समर्पित किया जायेगा । 10 अप्रैल 2017 की जेल मुख्यालय में जेल भरो आंदोलन कर गिरफ्तारी दी जायेगी ।इस बात जिलाध्यक्ष निर्मला देवी कुशवाहा ने बताया। इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष रम्भा देवी ,कुमारी उमा,रामावती देवी,संगीता देवी,पुष्पा कुमारी,प्रमिला देवी,हीरा देवी ,रौशन आरा ,रिंकू मिश्रा ,कमलावती देवी ,संजीदा खातुन ,सुगांती देवी एवं चम्पा देवी उपस्थित थी ।
« महिला सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता : सुनील कुमार शर्मा (Previous News)
(Next News) नीतीश की दावत में शामिल हुए बीजेपी नेता, राजनीति तेज »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed