सिवान सदर/सिवान. biharkatha.com .सदर के महादेव स्तिथ शिवमंदिर के प्रांगण में भोजपुरी कलाकार ब्यास मंच की बैठक ब्यास रामाशंकर यादव की अध्यक्षता में की गई , जिसमे प्रखण्ड कार्यकारणी का विस्तार किया गया ,और संगठन को मजबूती पर जोर दिया गया , साथ ही जिस तरह से भोजपुरी भाष में अश्लीलता और अभद्रता गीतों को गाये और लिखे जा रहे है उसे दूर करने के बारे में भी चर्चा किया गया,कार्यकारणी के रूप में सदर प्रखंड अध्यक्ष किशुन छैला यादव ,सदर प्रखंड सचिव प्रमोद यादव,कोषाध्यक्ष टुन्ना बाबा ,प्रखण्ड प्रचारक मंत्री राजू प्रभाकर, प्रखण्ड संगठन मंत्री लालबाबू लहरी,सदर संयोजक मदन खरवार के रूप में चुना गया ,बैठक में मिडिया प्रभारी विजय कु यादव(विजय राज),ब्यास रामशंकर यादव,बिजेंद्र गिरी ,बीरेंदर चौहान,मनोज मुस्कान,किसुन छैला,पशुराम ब्यास,प्रेम दीवान, उपेंद्र पांडेय, हिर्दया विशाल,जितेंद्र यादव ,रूपेश कुमार, कृष्णा यादव, कबि महेश जी,अवधेश यादव,पप्पू मधुरिया ,सुमन सुरीला,श्रवजीत यादव, दीपू दीवान आदि जिले व प्रखण्ड के सेंकडो कलाकार ,ब्यास ,कवी बैठक में रहे मौजुद ।*
Comments are Closed