स्कार्पियो से पकड़ी गई 19 कार्टन अंग्रेजी शराब
सिवान /सिसवन Biharkatha.com। चैनपुर ओपी पुलिस ने मंगलवार की रात में गश्ती के दौरान मेहंदार भिण्डा के पास से शराब लदी स्कार्पियो को जब्त की है। स्कार्पियो पर उन्नीस कार्टन शराब बरामद किया गया है। ओपी प्रभारी दिनेश राम ने बताया की रात्री मे गश्ती के दौरान जब मेहंदार भिण्डा पर पहुचे तो स्कार्पियो आ रही थी । पुलिस को देखते ही चालक व गाड़ी पर सवार गाड़ी छोड़ फरार हो गये । पुलिस जांच मे गाड़ी मे उन्नीस कार्टन शराब लदा था । इसमे इंपिरियल ब्लू के 14 कार्टन छोटा व 5 कार्टन बड़ा हरियाणा निर्मित शराब है । इसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था । पकड़ा गया स्कार्पियो एमएच नगर थाना के अरण्डा निवासी राजेश जयसवाल के बेटे अमृत जयसवाल के नाम है। पुलिस गाड़ी चालक व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच मे जुटी है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed