सीवान में ईहवा देखिए, सुबह चार बजे से खडे थे लाइन में, बैंक खुला को नेटवर्किंग खराब, हाथापाई की नौबत

हसनपुरा (सीवान) biharkatha.com प्रखंड स्थित सेन्ट्रल बैंक शाखा हसनपुरा में मंगलवार को कम्प्यूटर का राउटर खराब होने के कारण बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पङा उपभोक्ता सुबह चार बजे से लाइन में खङे रहे, लेकिन बैंक का राउटर खराब होने से लोगों को जमा निकासी कार्य नहीं हो सका. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पङा, इस बीच लाइन में खङे लोगों के बीच चार-पांच बार हाथा-पाई की नौबत रही. दिन के दो पहर बाद राउटर बनने के बाद लोग़ं का जमा निकासी हुआ. इस बाबत शाखा प्रबंधक ने बताया कि राउटर खराब था पटना से इंजिनियर को बुलाकर सिस्टम बनाया गया , जैसे ही सिस्टम ठीक हुआ रुपये की जमा निकासी शुरु कर दी गयी है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed