चोरी की बिजली से चलता था आरामशीन
बिभाग ने की छापेमारी,लगाया 76 हजार फाइन, कुल पांच टोका फसाने वालो पर प्राथमिकी दर्ज.
सिवान. biharkatha.com गुठनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूसन कंo लिमिटेड के निर्देशानुसार बिधुत उर्जा चोरी के खिलाफ एसडीओ शुभम कुमार के नेतृत्व मे गठित छापेमारी दल ने गुठनी के टेकनिया मे छापेमारी कर चोरी की बिजली से चला रहे मिनी आरा मशीन को पकडा और 76 हजार का आर्थिक डंड लगाते हुए स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करवायी है.इसके अलावा टेकनिया के ही अमरजित कुश्वाहा को भी टोका फसाकर अबैध रुप बिजली चोरी कर कटर मशीन चलाने के बिरुद्ध भी फाइन करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.इसी तरह छापेमारी दल ने अन्य जगहो पर भी छापेमरी कर एफआईआर दर्ज करवाया है,जिन लोन्गो के खिलाफ़ प्राथमिकी हुई है उनमे नूर मोहम्मद गुठनी,सुधाकर शर्मा कोहरवलिया,व नंद किशोर गुप्त टेकनिया शामिल है.छापेमारी दल मे कनिय अभियन्ता रत्नेश कुमार,राजीव कुमार,व जेएलएम प्रमोद पाँडे शामिल थे.थानाध्यक्ष मो अकबर ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया गया
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed