ग्राम सभा नहीं होने का बीडीओ से की शिकायत
सीवान/ जीरादेई (biharkatha.com)।प्रखण्ड क्षेत्र के छोटका मांझा पंचायत के पंचायत जन प्रतिनिधियों व् ग्रामीणों ने ग्राम सभा नहीं होने का शिकायत लिखित आवेदन दे बीडीओ शशि शेखर से की है । पंचायत के उप मुखिया रमेश प्रसाद ,वार्ड सदस्य उषा देवी ,मनोज कुमार मांझी,बीडीसी रामायण साह ,ग्रामीण श्याम विहारी सिंह ,महेश बैठा ,दीपक कुमार सिंह,वार्ड सदस्य क्रमशः बादशाह राय ,रमावती देवी ,शजीदा खातून ,प्रभावती देवी ,गीता देवी ,एवम् उप सरपंच कृष्णा सिंह आदि ने कहा की विगत दो अक्टूबर को ग्राम सभा में लोगों को सुचना नहीं दी गयी थी ,मुखिया पति रामपुकार चौहान ने कुछ लोगों को अपने घर बुलाकर ग्राम सभा के पंजी पर हस्ताक्षर करा लिये है । इस सम्बन्ध में मुखिया धर्म शीला देवी ने कहा की ग्राम सभा की सुचना सभी लोगो को दी गयी थी ,प्रखंड से पर्यवेक्षक भी आये थे कोरम से अधिक लोग उपस्थित था ।जिनका हस्ताक्षर ग्राम सभा की पंजी पर है । बीडीओ ने कहा की इसकी शिकायत मुझे आवेदन के माध्यम से मिली है ,इसकी सत्यता की जाँच कराने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed