गोपालगंज महागठबंधन की चेतावनी : धर्म की राजनीति से बाज़ आए भाजपा
गोपालगंज ( biharkatha.com ): जिला प्रशासन की सक्रियता ने जिले को साम्प्रदायिक आग में जलने से बचा लिया वरन साम्प्रदायिक शक्तियाँ अपने मंसूबे में कामयाब हो जाती। उक्त बातें आज जद(यू) के जिला कार्यालय पर महागठबंधन की संयुक्त प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, जद(यू) के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल एवं काँग्रेस अध्यक्ष इफ़्तेखार हैदर ने कही। महागठबंधन के नेताओं ने 14 अक्टूबर को तुरकहाँ में हुए साम्प्रदायिक तनाव की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा की बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन की नजर पूरी घटनाक्रम पर है और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
इन नेताओं ने भाजपा पर ओछी राजनीत करने का आरोप लगाते हुए कहा की यदि भाजपा की मंशा साफ होती तो जिस प्रकार वे घटना के बाद शांति मार्च में शामिल हुए थे यदि वे विसर्जन के जुलूश मे भी शामिल रहते तो ऐसी घटना नहीं होती। महागठबंधन के नेताओं ने घटना में दर्ज़ प्राथमिकी में दोनों समुदाय के कुछ निर्दोष के नाम भी आने पर जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की ताकि दोषी किसी भी हालत में बचें नहीं और निर्दोष फँसें नहीं। इन नेताओं ने भाजपा को धर्म की राजनीत से बाज़ आने की नसीहत देते हुए कहा की घटना पर घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय समाज में अमन एवं भाईचारा कायम करने के लिए कार्य करें।
मौके पर जद(यू) नेता राघव सिंह, राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, सोशल मीडिया प्रभारी नसीम अनवर, जद(यू) नेता ललन मांझी, पारस सिंह, बबन प्रसाद, राकेश तिवारी, मोहम्मद तौहीद, दशरथ राम, अर्जुन आज़ाद, सुविकाश सिंह, अरविंद कुमार पप्पू, राजेश पाठक, कंचन प्रसाद, अरुण सिंह, ओमप्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed