सीवान : हृदयगति रुकने से रसोइया की मौत, विद्यालय में शोक सभा
biharkatha.com
हसनपुरा (सीवान). प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय विश्वभरपुर में सोमवार को दिन के करीब बारह बजे एमडीएम बनाते समय रसोइया बंगाली साह (50) की अचानक हृदयगति रुकने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. मौत के बाद पलभर के लिये विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षकों ने रसोईया की मौत की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनपुरा परमानंद मिश्र व परिजनों को दिया.मौत की खबर जैसे ही रसोइया के परिजनों को मिली शोक की लहर दौङ गयी. रसोइया की मौत पर एच एम नागेन्द्र नारायण यादव के नेतृत्व मे़ एक शोक सभा कर मृतक की आत्मा की शांती के लिये इश्वर से प्रार्थना कर मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना प्रकट की गयी, मौके पर महमद मोविन,सच्चिदानंद, शशिकांत पाडेय, सुनीता देवी सहित रसोइया आदि उपस्थित थे.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed