पंचायत सचिव की मनमानी बीडीओं ने दिया जॉच की आदेश 

मामला पंजवार पंचायत की, राशन किरास कुपन वितरण में धांधली की लगी आरोप
सिवान. Biharkatha.com रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार पंचायत के पंजवार निवासी मनीष कुमार शार्मा नें गुरुवार को पंचायत सचिव योगेन्द्र सिंह पर  राशन किरासन की कुपन में ऩही देने व पॉच सौ रु0 मागंने पर दिये जाने की बात करने की लेकर मनीष कुमार शार्मा नें बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय से लिखीत आवेदन देकर शिकायत किया है । इस मामले को बीडीओं ने  एमओ कमालुद्दीन को जॉच की आदेव दिया है । वही मनीष ने अपने आवेदन में लिखा है की मेरे मॉ की निधन होने के बाद मै अपनी राशन व किरासन कार्ड मॉगने गये थे। उसी दौरान पॉच सौ रु देगे तो आपका कार्ड देगे । वही इस मामले में बीडीओं ने बताया की  अगर किसी कार्डधारी की मुखिया की मृत्यु होने पर उसके परिवार के सदस्य को राशन किरासन कुपन  दे देना है । इसके लिये पचायत को आदेश दिया जा रहा है । वही एमओ कमालुद्दीन ने बताया की जॉच की आदेवन आया है । अगर आरोप सत्य पाये जाने पर पंचायत सचिव पर करवाई होगी ।

बसंतपुर में कार्यकर्ताओं ने एमएलसी का किया स्वागत

सिवान/ बसंतपुर biharkatha.com। मुख्यालय में गुरुवार की शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया। पटना से सीवान जाने के क्रम में मुख्यालय में उनकी Displaying swn ke liye photo 4.jpgआगवानी की। उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। स्वागत से एमएलसी भी अभिभूत हो गए। कहा कि वे शीघ्र ही फिर आकर लोगों से मिलेंगे। अवसर पर संजय पाण्डेय, कमलेश कुमार, रामायण सिंह, सुनील गिरी, अरुण कुमार, गोल्डन परवेज, संतोष सिंह, शिवजी सिंह आदि मौजूद थे।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com