तेज बारिश के कारण दीवार गिरने से तीन की मौत
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र में चांदनी चौक के पास तेज बारिश के कारण एक मकान के गिरने से तीन वाहन मिस्त्रियों की आज सुबह दबकर मौत हो गई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान मो फिरोज, मो सद््दाम और मो शमशेर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक वाहन बनाने वाले एक गैरेज में सोए हुए थे। तेज बारिश के कारण उक्त गैरेज की दीवार अचानक ढह गयी जिसके मलबे के नीचे दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे।
(Next News) विज्ञान की शिक्षा में मददगार हो सकता है रवीन्द्रसंगीत »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed