वर्षांे से चल रहा था पति पत्नी का झगड़ा, पंचायत बैठी तो सुलह

मुखिया व सरपंच की पहल पर पति-पत्नी मिले
जुटी पंचायत में पति ने पत्नी व बेटे को अपनाने का संकल्प लिया
पंचायत के निर्णय की क्षेत्र में हो रही चर्चा

सीवान/ बसंतपुर। गोरेयाकोठी के सावना गांव में वर्षो से हक़ की लड़ाई लड़ रही सुमन देवी व बेटे को आखिर में पति व पिता का सुख नसीब हो ही गया। ऐसा मुखिया करनैन मियां व सरपंच श्रीराम सिंह तथा अन्य ग्रामीणों के प्रयास से संभव हो सका। सावना गांव के तारकेश्वर साह ने पहली पत्नी को मौत के बाद बारह वर्ष पहले गोपालगंज के शेर गांव की सुमन देवी से हुई। पति बाहर रहकर कोई काम करता था। इस बीच ससुराल वालों ने सुमन के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह कोर्ट के भी शरण में गई। तीन माह पहले कोर्ट में पत्नी को अपनाने की बात स्वीकार कर तारकेश्वर साह उसे घर लाया। तारकेश्वर अपने घर में परिजनों के साथ रहने लगा व पत्नी को बगल के एक झोपड़ी में रख दिया। एक महीने तक खर्च देने के बाद वह भी बन्द कर दिया। महिला के अनुसार उसने थाने में आवेदन दिया तो जांच को आए अधिकारी ससुराल वालों से मिलकर उसे ही झिड़क दिए। बाद में मामला मुखिया व सरपंच के संज्ञान में आया। रविवार को गांव में पंचायत लगाई गई। भरी पंचायत में तारकेश्वर साह ने अपनी गलती स्वीकार कर आगे ऐसी गलती नहीं करने का वचन दिया। मुखिया व सरपंच के प्रयास से सुमन व उसके बेटे को सहारा मिल गया। क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है। पंचायती के दौरान भृगुनाथ सिंह, परशुराम सिंह, इमरान खान, बीरबल साह, धर्मदेव साह, नीरज कुमार, मंटू कुमार समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।

बसौली में ग्रामसभा का आयोजन
सीवान बसंतपुर। लकड़ी नबीगंज के बसौली पंचायत भवन पर मुखिया योगिंदर यादव की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। पंचायत के विकास से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कर कई योजनाओं का चयन किया गया। मो.इमामुद्दीन हुसैन, शम्भु सिंह, जहूर मियां, अकबर अली अंसारी, आदि मौजूद थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com